fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जीआरपी की नाक में दम करने वाला अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, दर्जनों मुकदमों में था वांछित

चंदौली। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली। रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरजनपदीय शातिर चोर महेश डोम को गिरफ्तार किया। उसके पास से आभूषण और नकदी बरामद किए गए।

 

यह गिरफ्तारी जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में हुई। जीआरपी डीडीयू के उपनिरीक्षक भगवान राम और उनकी टीम ने आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के साथ मिलकर स्टेशन डीडीयू के पूर्वी छोर पर जीटीआर ब्रिज से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त, महेश डोम डोमखाना निवासी है। वर्तमान में पंचकोशी, सलारपुर, सारनाथ, वाराणसी में रह रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी कर उन्हें अवैध तरीके से बेचकर धन अर्जित करता था।

 

अभियुक्त के पास से चार मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कंपनियों के), तीन चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने का लॉकेट, एक लाल मोती युक्त मंगलसूत्र, और नकद 10,330  बरामद किए गए। महेश डोम पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्जनों गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस की इस सफलता से यात्री सुरक्षा को लेकर प्रशासन की सक्रियता स्पष्ट होती है और यह अभियान रेलवे परिसरों में अपराध पर लगाम लगाने में प्रभावी साबित होगा।

 

Back to top button