fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : धान लदी ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटी, चालक की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। चकिया विकासखंड के भुसिया गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नकोईया नहर में पलट गई, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली में धान की सैकड़ों बोरियां लदी हुई थीं। भुसिया से चकिया की ओर आते समय नकोईया नहर के पास ट्राली का संतुलन बिगड़ गया, और ट्रैक्टर 25 फीट गहरी नहर में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया।

 

चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता ने बताया कि शव को बाहर निकाल लिया गया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

Back to top button