
चंदौली। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित एक अपार्टमेंट में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद में रॉड और ईंट से मारकर शिक्षक की हत्या करने वाले दो आरोपी चंदौली निवासी हैं। घटना के बाद पुलिस ने दबिश देकर रात में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने घटना के बाबत जानकारी दी।
कबीर नगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48 वर्ष) एवं मिर्जापुर के अदलहाट थाना के घुरहूपुर निवासी आदर्श रहते थे। दोनों में गाड़ी पार्किंग को लेकर हमेशा विवाद होता था। गुरुवार देर रात गाड़ी पार्किंग को लेकर फिर एक बार दोनों में आपसी बहस हुई। आदर्श ने अपने दो साथियों चंदौली के अलीनगर निवासी करन गौड़ और अलीनगर के सिंघीताली निवासी सतीश पटेल के साथ मिलकर रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।
शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रात में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लोहे की रॉड और ईंट का टुकड़ा बरामद कर लिया है।