fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली में हाईवे पर वाहनों में भीषण टक्कर, टैंकर चालक की मौत, खलासी घायल

चंदौली। सदर कोतवाली के भिखारीपुर गांव के समीप हाईवे पर शुक्रवार की सुबह तीन वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई। वहीं खलासी घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे की वजह से कुछ समय पर हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया था।

तीन वाहन शुक्रवार की सुबह बिहार की तरफ जा रहे थे। एक ट्रक आगे आगे चल रहा था। वहीं उसके पीछे बिहार के गया जिले के नीमचक निवासी चालक सुधीर चौधरी (36) दूध का टैंकर लेकर ट्रक के पीछे चल रहा था। खलासी राजकुमार (30) केबिन में बैठा था। सदर कोतवाली के भिखारीपुर गांव के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे चल रहा टैंकर रफ्तार के साथ ट्रक से टकरा गया। हादसे में टैंकर की केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक और खलासी फंस गए। एक साथ तीन वाहनों की टक्कर से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे से गुजरने वाले यात्री रुक गए। कुछ देर तक हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर नेशनल हाईवे के हेल्पलाइन की टीम के साथ सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान पहुंच गए। आननफानन केबिन में फंसे चालक सुधीर कुमार को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल खलासी राजकुमार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया गया। सदर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घायल और मृत चालक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!