ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आवास की छत से गिरकर रेलवे के ट्रैकमैन की मौत, घटना की छानबीन कर रही पुलिस

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के यूरोपियन कालोनी में आवास की छत से गिरने से रेलवे के ट्रैकमैन की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

गोरखपुर जिले के सहजनवा निवासी राजेंद्र प्रसाद (40 वर्ष) रेलवे में ट्रैकमैन का काम करते थे। उन्हें यूरोपियन कालोनी में क्वार्टर मिला था। वे मकान की छत से गिर पड़े। इससे उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद रेलवे चौकी इंचार्ज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!