fbpx
Uncategorized

चंदौलीः प्रधानी हारा तो वोट नहीं देने वालों को पिटवा रहा पूर्व प्रधान, सात पर मुकदमा

चंदौली। जिसका डर था वहीं हो रहा है। पंचायत चुनाव बीतने के बाद गांवों में प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनावी खुन्नस निकाल कर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विकास सिंह उर्फ गुड्डू का आरोप है कि 10 साल ग्राम पंचायत की सत्ता पर काबिज रहा प्रधान पद का प्रत्याशी अबकी चुनाव हारने के बाद वोट नहीं देने वालों को पिटवा रहा है। पूर्व प्रधान के परिवार के लोग अब तक आधा दर्जन मतदाताओं को मारपीट कर घायल कर चुके हैं। गांव के 25 वर्षीय युवक सुनील सिंह को इस कदर पीटा कि गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। भुक्तभोगियों की तहरीर पर सैयदराजा पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धर पकड़ शुरू कर दी है।
पंचायत चुनाव के बाद चुनावी रंजिश खुलकर सामने आ रही है। धानापुर क्षेत्र के अवाजापुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद सैयदराजा क्षेत्र के धरौली गांव में भी मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान विकास सिंह का आरोप है कि पूर्व प्रधान और उनके परिवार के लोग मतदाताओं को मारपीट रहे हैं। उनके कई समर्थकों की पिटाई की गई है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। वहीं सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत का कहना है कि धरौली घटना में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। अब तक चार दफा गांव में छापेमारी की गई है। संभवतः आरोपित बिहार भाग गए हैं। लेकिन पुलिस दोषियों को नहीं छोड़ेगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!