fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

वाह एसडीएम साहब! गांव-गांव जाकर कर रहे विवादों का निपटारा, दिला रहे न्याय

चंदौली। चंदौली जिले के सकलडीहा एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा उन अधिकारियों के लिए एक नजीर हैं जो केवल कार्यालयों में बैठकर कुर्सी तोड़ते हैं, जिनका जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं। इसके ठीक उलट एसडीएम गांव-गांव जाकर न सिर्फ लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवा रहे हैं बल्कि गरीबों को उनका वाजिब हक दिलवा रहे हैं। उनका न्याय आपके द्वार अभियान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को न्याय आपके द्वार अभियान के तहत चहनिया, रमौली, रामपुर, फलैता, नौदर, धरांव, जगदीशपुर, कंवई पहाड़पुर, असवरिया, कमालपुर और सकलडीहा में समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया और 17 मामलों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। सख्त मिजाज और ईमानदार अधिकारी की यह कार्यप्रणाली लोगों को काफी रास आ रही है। इससे जिला प्रशासन की छवि जनता के बीच बेहतर हुई है तो लोगों में न्याय की उम्मीद भी जगा रही है। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा कहते हैं कि शासन की मंशा है कि लोगों को न्याय मिले। मामले लंबित न हों और उनका त्वरित निस्तारण हो। इसी उद्देश्य से न्याय आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है। बताया कि निस्तारित होने वाले अधिकांश मामले जमीन संबंधी विवाद के थे। दोनों पक्षों को बुलाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के आधार पर मामलों को हल कराया गया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!