fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौलीः उपचुनाव में 65.61 फीसद मतदान, अब शपथ ले सकेंगे बचे प्रधान

संवाददाताः अजीत यादव

चंदौली। ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पदों को भरने की कवायद के तहत शनिवार को जिले में उपचुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान 65.61 फीसद मतदान हुआ। पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के बाद बैलेट बाक्स ब्लाकों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कराया।

उपचुनाव में चकिया में 73, नियामताबाद ब्लाक में 63 फीसद, बरहनी 64.5, धानापुर 59, सकलडीहा 67, सदर 68, शहाबगंज 72, चहनियां में 55 और नौगढ़ ब्लाक में 69 फीसद मतदान हुआ। किसी भी बूथ पर विवाद की सूचना नहीं मिली। शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में बैलेट बाक्स जमा कराया। इसे सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया। 14 जून की सुबह आरओ व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट दिखा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने चक्रमण कर हालात का जायजा लिया। 14 को मतगणना में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

आलमपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ चुनाव

विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच वार्ड नंबर 5 का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। वार्ड नंबर 5 से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें 270 मत में से 257 मत पडे़।बता दें कि पिछले मतदान के दिन एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बूथ के अंदर घुस कर एक पेटी में स्याही डाल दी गई थी। इसके बाद चुनाव निरस्त कर उस बूथ का दोबारा मतदान कराया गया था। इस घटना के बाद से ही इस मतदान केंद्र को अति संवेदनशील केंद्र के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!