fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

मदरसा शिक्षकों को दिया जा रहा आनलाइन शिक्षा के बाबत प्रशिक्षण

चंदौली। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों को आनलाइन शिक्षा व्यवस्था के बाबत वर्चुअल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार 12वंे दिन भी जारी रहा। इसमें विषय विशेषज्ञों ने ऑनलाइन शिक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉक्टर साक्षी बैजल ने करते हुए कहां शिक्षा के क्षेत्र में मदरसा शिक्षा परिषद भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक एक चिकित्सक भी होता है जो बच्चों पर पैनी निगाह रखना उसका कर्तव्य होता है।शिक्षक का दायित्व है वह अपने क्लास में सभी बच्चों पर ध्यान दें कि कोई बच्चा तकलीफ में तो नहीं है वही सफल शिक्षक कहलाता है। उन्होंने कहा ऑनलाइन शिक्षा कम कम समय में करानी चाहिए जिससे बच्चों को आंखों पर प्रभाव ना पड़े।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर मसूद आलम ने अरबी भाषा को ऑनलाइन पढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की।शिक्षिका मेहविश जमाल, इमराना तबस्सुम,शमा अफरोज, नेहा खान,सबीहा बानो ने कहां सभी शिक्षकों को सीखने की लालसा रखनी चाहिए शिक्षक हमेशा सीखता रहता है और वह सीख कर अपने बच्चों को सिखाता है। शिविर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनपद बस्ती डॉक्टर पूजा पाल एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी जनपद हापुड़ श्रीमती शुभम गौतम ने भी संबोधित किया वही समापन जगमोहन सिंह उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बरेली मंडल ने किया। संचालन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने किया और आभार अजीमुल्ला फरीदी ने किया। टीचर्स एसोशिएशन के जनरल सेक्रेटरी फैयाज खान मिस्बाही ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मदरसे के टीचर्स भारी संख्या में जुड़ रहे हैं।इस प्रशिक्षण शिविर में जनपद चंदौली गाजीपुर मिर्जापुर संभल जौनपुर सहारनपुर मुजफ्फरनगर बुलंदशहर वाराणसी बलरामपुर सीतापुर बदायूं पीलीभीत हापुड़ कुशीनगर सिद्धार्थनगर मुरादाबाद अमरोहा के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!