fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए गए 236 पशु, मारते-पीटते पैदल ही वध को ले जा रहे थे

चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने सोमवार को तड़के जमसोती के जंगल में 236 गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। गोवंश वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे। हालांकि खराब मौसम और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर जामवंत यादव, निवासी बिहार अपने साथी छांगुर यादव निवासी ग्राम तिसहवी थाना चकिया, मुन्ना, सारंगी यादव, पारस निवासी कर्माबाध थाना नौगढ़, कमला आदि के साथ बड़ी संख्या में गोवशं के साथ पैदल ही बिहार की ओर जा रहा है। पुलिस ने जमसोती के जंगल में घेरेबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही तस्कर पशुओं को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पशुओं को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पशु तस्कर गोवंश को गोवध हेतु गांव से सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बेचते हैं। वहां से गोवंश बध हेतु पश्चिम बंगाल चले जाते हैं। 236 राशि गोवंश बरामद किया गया। पुलिस टीम में लल्लन राम बिन्द, अनन्त कुमार भार्गव, उमाशंकर यादव, सूरज कुमार, अमित कुमार यादव, धर्मेन्द्र प्रजापति, इन्द्रजीत निषाद आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!