fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली: कार्यों में लापरवाही पर एडीओ पंचायत नौगढ़ को प्रतिकूल प्रविष्टि, चकिया एडीओ को चेतावनी, डीएम ने योजनाओं की समीक्षा की  

चंदौली। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह ने प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लापरवाही एडीओ पंचायत नौगढ़ को प्रतिकूल प्रविष्टि व एडीओ चकिया को चेतावनी जारी की। कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत जनपद में कुल 12,042 शौचालयों के सापेक्ष 9527 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। डीएम ने कहा कि दूसरी किस्त की डिमांड अविलंब प्राप्त कर दो दिनों के अंदर धनराशि प्रेषित कर शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराएं। निर्मित शौचालयो की भारत सरकार की वेबसाइट पर जियो टैग भी अनिवार्य रूप से कराई जाए। समस्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य शीघ्र पूरा कराएं। शौचालयों के उपयोग, उसकी नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन सामुदायिक शौचालयों को अभी तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हस्तगत नहीं किया गया है, उनको तत्काल हस्तगत करवाया जाए। डीपीआऱओ ने बताया कि संशोधित लक्ष्य 699 के सापेक्ष कुल 698 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी चर्चा की। कहा कि मानक के अनुरूप गड्ढे बनवाना सुनिश्चित करें। सोख्ता गड्ढों का जिओ टैगिंग भी अनिवार्य रूप से कराई जाए। ब्लॉकों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए ब्लॉक के आकस्मिक जांच की जिम्मेदारी दी जाए। पूर्व में ब्लाक के निरीक्षण में आरईएस के जेई प्रायःअनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने गोवर्धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत जनपद में 5 हजार से अधिक आबादी वाली चिन्हित ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना, मैनपावर की कार्यवधि में विस्तार पर चर्चा की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनरों की शत-प्रतिशत आधार फीडिंग का कार्य अविलंब करा लिया जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!