fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अचानक पीपल के हरे पेड़ से निकलने लगी आग की लपटें, देखकर हैरत में पड़ गए लोग

चंदौली। चकिया कोतवाली के मुरारपुर स्थित पेट्रोल पंप से पहले पुलिया के पास स्थित पीपल के हरे पेड़ में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। पेड़ से आग की लपटें निकलती देख लोग हैरत में पड़ गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। चंदौली से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

 

मुरारपुर पेट्रोल पंप से पहले पुलिया के समीप पीपल का पेड़ है। पेड़ अभी बिल्कुल हरा है, लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक पेड़ के तने से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देखर लोग हैरत में पड़ गए। हरे पेड़ से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने तत्काल डायल 112 और फायर ब्रिगेड को फोनकर सूचना दी। सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं चंदौली से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने पानी डालकर किसी तरह पेड़ में लगी आग बुझाई। दरअसल, पर्वतीय इलाके में गर्मी के दिनों में पेड़ों में आग लगने की घटनाएं काफी खतरनाक मानी जाती हैं। जंगल की आग जल्दी बुझती नहीं है। ऐसे में हरे पेड़ में अगलगी की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया।

Back to top button
error: Content is protected !!