
चंदौली। मतदाता दिवस पर सोमवार को धानापुर कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया। मतदान में लोगों की सक्रिय भागीदारी को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली।
25 जनवरी को मतदाता दिवस पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शेखर सिंह ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने बुलंद आवाज में पहले मतदान फिर जलपान, वोट हमारा है अधिकार इसको ना करंे बेकार जैसे नारे लगाए। कस्बा सहित थाना चैराहा, नरौली चैराहा का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान अखिलेश कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, संतोष सिंह, रणधीर, संजय वर्मा, मु. असलम, रविन्द्र सिंह, रीता,सुनीता, किरण बाला सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।