fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

अब पढ़ेंगी और आगे बढ़ेंगी बेटियां, मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ने मुफ्त किया प्रवेश

चंदौली। कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स और देश की सरहद पर तैनात सेना के जवानों के लिए चंदौली जिला मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज ने अनोखी पहल की है। संस्थान इनकी बेटियों का एएनएम में मुफ्त दाखिला लेगा। हालांकि यह सुविधा केवल 26 और 27 जनवरी यानी दो दिन के लिए ही लागू की गई है। चिकित्साकर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, सेना के जवान, शहीद के परिवार, एक्स आर्मी मैन या सफाईकर्मचारी के घर की कोई बेटी आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में उक्त अवधि में प्रवेश लेती
है तो प्रवेश शुल्क माफी के रूप में लगभग एक लाख रुपये से अधिक की सहूलियत मिलेगी।
संस्था के डायरेक्टर डा. केएन पांडेय ने बताया कि जनपद के सांसद और केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय की प्रेरणा से कोरोना वारियर्स के सम्मान में यह निर्णय लिया गया है। बताया कि 17 से 35 आयु वर्ग की किसी भी विषय में इंटरमीडिएट पास छात्रा एएनएम में प्रवेश ले सकती है। बताया कि कालेज परिवार ने गरीब वर्ग की बेटियों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा है। पांच सौ रुपये में रजिस्ट्रेशन कराकर मात्र पांच हजार रुपये प्रतिमाह शुल्क देकर एएनएम की डिग्री प्राप्त कर सकती हैं। बताया कि संस्था में बीएससी नर्सिंग, एएनएम, ओटी टेक्नीशियन, इमर्जेंसी एवं ट्रामा और डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। जो लोग गांव या कस्बों में लोगों की चिकित्सा सेवा करना चाहते हैं वह इमर्जेंसी एवं ट्रामा में छह माह का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। इव अवसर पर प्रिंसिपल डा. प्रमिला कंडूला, प्रीती सिंह, एसएन पांडेय, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!