
चंदौली। मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास़्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं का आंदोलन तेज होता जा रहा है। विगत तीन, चार दिनों से कालेज गेट के बाहर धरना दे रहे छात्र सोमवार को परिसर में प्रवेश कर गए। जमकर हंगामा किया। छात्रों के तेवर को देखकर शिक्षक कार्यालय में कैद हो गए। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि चुनाव के लिए जिलाधिकारी के अनुमति मांगी गई थी। डीएम ने एसडीएम को इसपर विचार करने को कहा। एसडीएम ने फोर्स की कमी बताते हुए सुरक्षा देने के इंकार कर दिया है। ऐसे में हाल-फिलहाल चुनाव करा पाना संभव नहीं है। पुलिस ने आंदोलित छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन छात्रों को चुनाव से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर लाबशा के छात्र नेता मुखर है। चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन की चुप्पी से छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को आंदोलनरत छात्र कालेज परिसर में घुस गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। प्रबंधक की दलील है कि प्रशासन सुरक्षा देने को तैयार नहीं है। इस बाबत डीएम और एसडीएम से पत्राचार किया जा चुका है। सुरक्षा नहीं मिलने की स्थिति में चुनाव करा पाना संभव नहीं है। आंदोलनरत छात्रों में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव, पुर्व महामंत्री स्नेहिल भारती, धीरज यादव, अनीस मिश्रा, सफिउल्लाह खां, चंद्रप्रकाश यादव, अम्मार सिद्दीकी, बाबू भारती, आजाद यादव, विकास यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साहब यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष सुदर्शन यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुरली मनोहर यादव आदि शामिल रहे।