fbpx
वाराणसी

ज्यादा शराब पीने के विवाद में दोस्तों ने ही की थी भदोही के रंजीत की हत्या, वरुणा नदी में मिली थी लाश

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में 15 जनवरी को मिले भदोही निवासी युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शराब के बंटवारे को लेकर रंजीत सिंह (26) की हत्या उसके दो दो दोस्तों ने ही की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोस्तों ने शव को वरुणा नदी में फेंक दिया था। साथ ही रंजीत की स्कूटी को कहीं दूर ले जाकर आग लगा दी थी। दोनों आरोपियों की शिनाख्त बनौली गांव के मुन्ना राम और भगवान राम के तौर पर हुई है। मुन्ना राम हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा से दंडित हो चुका है और इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर था।

कपसेठी थाना परिसर में डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने बताया कि भदोही निवासी रंजीत सिंह पांच जनवरी को अपने बड़े भाई नीरज सिंह के ससुराल गहरपुर गांव आया था। उसी दिन शाम से लापता हो गया। 8 जनवरी को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की जांच के बीच ही 15 जनवरी को रंजीत का शव बड़ागांव थाना क्षेत्र के बलुआघाट के पास वरुणा नदी में मिला। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि पांच जनवरी की शाम रंजीत अपने दो दोस्तों के साथ कालिका धाम स्थित शराब की दुकान पर पहुंचा था।

बताया कि रंजीत सिंह की हत्या के बाद जांच के क्रम में पुलिस अंग्रेजी शराब ठेके के पास पहुंची। वहां से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ मौजूद लोगों की खोज शुरू हुई। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुन्ना राम और भगवान राम को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि 15 जनवरी की शाम रंजीत सिंह हम लोगों से मिला। इसके बाद हमलोगों ने शराब खरीदी। रंजीत सिंह पहले से ही नशे में था। जब हम ब्रह्मबाबा बलुआ इसरवार पुल के पास (वरूणा नदी के किनारे) शराब पीने के लिये बैठे तो रंजीत हम दोनों को गाली देते हुए विवाद करने लगा।

इसी विवाद में उसने ईंट चलाकर मुन्ना के सिर पर प्रहार कर दिया। हम दोनों उसे रोका और उसी ईंट से रंजीत सिंह के सिर पर दो-तीन बार प्रहार किये। रंजीत सिंह जब बेहोश होकर गिर गया तो हम दोनों ने उसे नदी में उठाकर फेंक दिया। इसके बाद उसकी स्कूटी को जला दी।

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20,000 रुपये से पुरस्कृत किया। गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव, एसआई अरविन्द यादव, गौरव सिंह, चन्द्रभूषण, हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव, उपेन्द्र यादव, कांस्टेबल अमित सिंह, रवि प्रकाश चौरसिया, पंकज वर्मा, विक्रम कुमार, अरविन्द प्रजापति, संतोष पासवान, मनीष सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।

Back to top button
error: Content is protected !!