fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

रेलवे ओवरब्रिज के पास शिफ्ट हुई सब्जी मंडी, सर्विस रोड से हटेगा अतिक्रमण

चंदौली। मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी रेलवे ओवरब्रिज के पास शिफ्ट कर दी गई है। जिला प्रशासन ने इसके लिए पहल करते हुए नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जल्द ही नगर में सर्विस रोड के किनारे से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इससे राहगीरों को आवागमन में सहूलियत होगी।

चंदौली वाराणसी से अलग होकर दो दशक पहले ही अस्तित्व में आया, लेकिन अभी तक जिला मुख्यालय रूप नहीं ले सका। मुख्यालय पर वाहनों की पार्किंग, सब्जी मंडी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सर्विस रोड के किनारे दुकाने लगती रहीं। इससे मुख्यालय पर जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रसासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए रणनीति बनाई। चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी को सकलडीहा रेलवे क्रासिंग आरओबी के समीप शिफ्ट कराया। इससे सर्विस रोड से जाम की समस्या समाप्त होने की उम्मीद जग गई है। सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी को आरओबी के पास शिफ्ट करा दिया गया है। नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा।

 

आटो स्टैंड भी दुर्घटना का कारण

मुख्यालय स्थित हाईवे पुल के समीप आटो व सवारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। चालक वाहन खड़ाकर सवारियां बैठाते हैं। इससे बार-बार जाम की स्थिति पैदा होती है। वहीं हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में मुख्यालय पर वाहन स्टैंड की भी दरकार है। ताकि जाम व हादसों से बचा जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!