ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : फुटबॉल सेमीफाइनल में दरियापुर की शानदार जीत, धराव को 2–0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह

चंदौली। चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज परिसर में बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता रोमांचक रही। मंगलवार की शाम खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दरियापुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए धराव की टीम को 2–0 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवढ़ी हुदुहदीपुर के ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह एवं अश्वनी कुमार सिंह ‘दादा’ द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा माल्यार्पण कर किया गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।

 

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ और मजबूत रहता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी कमजोर नहीं होता, निरंतर अभ्यास और मेहनत से हर खिलाड़ी एक न एक दिन सफलता अवश्य प्राप्त करता है। मन में सच्ची लगन और समर्पण हो तो मंजिल दूर नहीं रहती।

 

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विपुल सिंह ‘दादा’ ने कहा कि हर खिलाड़ी में प्रतिभा होती है। जरूरत है तो केवल आत्मविश्वास और जज्बे की। खेल में जीत और हार दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, लेकिन खिलाड़ी को हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

 

मैच के दौरान दरियापुर टीम ने शुरू से ही आक्रामक रणनीति अपनाई और शानदार तालमेल के साथ दो निर्णायक गोल दागे। धराव की टीम ने भी संघर्ष किया, लेकिन दरियापुर की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने वे गोल करने में असफल रहे। दर्शकों ने दोनों टीमों के खेल की जमकर सराहना की। इस अवसर पर आयोजक दीपक सहानी, अनूप सिंह, रेफरी अमित सिंह, जय सिंह, विनय सिंह, अकरम अली, संदीप पाटिल, नंदू गुप्ता, रिशु सिंह, आकाश सिंह, विकास सिंह, प्रशांत यादव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!