fbpx
वाराणसी

Varanasi News: काशी राजपरिवार के अभेद्य किले में चोरी, राजकुमारी और उनके बेटों के नाम FIR

वाराणसी : काशी के राजघराने की लड़ाई एक बार फिर सामने आई है। एक समय था कि काशी राजघराने की मिसाल देश और दुनिया के सामने दी जाती थी लेकिन समय अब बदल चुका है रामनगर किले का विवाद किसी से छुपा नहीं है। राजकुमारी विष्णु प्रिया, राजकुमारी कृष्ण प्रिया और उनके दोनों बेटों वरद नारायण और बल्लभ नारायण और एक अज्ञात पर रामनगर थाने में चोरी समेत 3 धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आईपीसी 380,454,120 B में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रामनगर पुलिस के अनुसार रामनगर किले के सुरक्षाकर्मी राजेश कुमार शर्मा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 25 जून की सुबह किले की देख रेख करने वाले कौशलेंद्र ने राजेश शर्मा को बताया कि किले के ड्योढ़ी पर बने एक कमरे जिसमें महाराज अनंत नारायण सिंह का व्यक्तिगत सामान और महत्वपूर्ण डाक्युमेंट रखा हुआ था। उसका ताला टूटा हुआ दिखा और कमरे से सारा सामान गायब था। जिसके बाद आनन फानन में इस बात की सूचना रामनगर थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!