fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के इस गांव में धमकी जांच टीम, ग्राम प्रधान पर कसा शिकंजा

चंदौली। पंचायत चुनाव नजदीक आने के साथ ही गंवई राजनीति गरमाने लगी है तो भ्रष्टाचार के पुराने मामले भी परत दर परत खुलने लगे हैं। उच्चाधिकारियों के यहां ताबड़तोड़ शिकायतें भी पहुंच रही हैं। बहरहाल धानापुर ब्लाक के असवरिया गांव में अनियमितता से ही जुड़े मामले की जांच करने जांच टीम सोमवार को धमक पड़ी। जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर नोडल अधिकारी धानापुर ब्लाक रविन्द्र कुमार टीम के साथ असवरिया गांव पहुंचे। शिकायत कर्ता सत्येंद्र यादव ने शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ की गई। जांच अधिकारी ने वर्ष 2016 से 2018 तक कराए गए कई कार्यों की स्थलीय जांच की। इस दौरान शौचालय निर्माण में अनियमितता के कुछ मामलों की पुष्टि हुई। शौचालय का भुगतान बिना बनाए कराया गया था। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान टाल मटोल करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी और भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। साफ कहा कि कहा सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। आरोप लगाया कि पंचायत भवन की मरम्मत के कार्य में भी खेल किया गया है। जांच अधिकारी भी पंचायत भवन की दशा देख भड़क गए और कहा अनियमितता पर कार्रवई तय है। इस दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण आरके सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!