fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

बैंक से सटी दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों की चोरी

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसीआश्रम बाजार स्थिति किराना दुकान में मंगलवार की रात सेंधमारी कर चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। सूचना के बाद पहुंचे हलका दारोगा ने मौका मुआयना कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। जिस दुकान में चोरी हुई उसकी दीवार काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक से सटी है। क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हुआ है। इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
तुलसी आश्रम बाजार स्थित राधेश्याम व्यवसाई की दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। गल्ले से रुपये भी गायब थे। भुक्तभोगी दहाड़ें मार कर रोने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुटे और कोतवाली पुलिस को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दरोगा राजेश सिंह मौका मुआयना किया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। कोतवाली पुलिस की सुस्ती की वजह से इस समय चोरों का हौसला बुलंद है। विगत एक माह में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसका खुलासा कोतवाली पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!