
चंदौली। माता-पिता जिस पुत्र की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे उसी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटकता मिला तो परिवार पर गम का पहाड़ ही टूट पड़ा। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ मुगलचक की है। परशुराम पाठक के छोटे पुत्र 34 वर्षीय हिमांशु पाठक की मौत ने घर के लोगों को झकझोर कर रख दिया। चार दिसंबर को मृतक का तिलक और आठ को शादी थी।
परशुराम पाठक के छोटे पुत्र हिमांशु की शादी होनी थी। परिवार में उत्साह का माहौल था। लेकिन सोमवार को युवक का पंखे के सहारे फंदे से लटकता शव देखकर घर वाले सन्न रह गए। शादी की खुशी मातम में बदल गई। शादी से ठीक पहले युवक ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया यह बात लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही थी। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के अनुसार युवक बीमार था और बेरोजगार भी था। घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा होती रही।