fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चकिया थाने में तैनात महिला दारोगा के पति को भीड़ ने पीटा, पकड़कर ले गई पुलिस

चंदौली। चकिया की महिला थाना प्रभारी के पति की भीड़ के कुटाई कर दी। आरोप है कि कार चला रहे दारोगा पति ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों सहित वृद्ध को धक्का मार दिया। आक्रोशित लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और कार को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाल लिया और आरोपित को अपने साथ ले गई। लोगों ने नशे में कार चलाने का आरोप लगाया। हालांकि चकिया कोतवाल ने युवक के नशे में होने की बात से इंकार किया है।

चकिया कोतवाली अंतर्गत महिला थाने की प्रभारी गुड़िया यादव के पति सर्वेश यादव वार्ड नंबर नौ में किराए के मकान में रहते हैं। शुक्रवार की दोपहर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार की सर्विसिंग कराकर वापस लौट रहे थे। चंद्रप्रभा रेंज कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़ी बाइकों को टक्कर मारते हुए साइकिल सवार 62 वर्षीय वृद्ध नंदू गुप्ता को धक्का मार दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने सर्वेश की पिटाई करने के साथ कार के आगे का शीशा और बोनट तोड़ दिया। आरोपित भीड़ से भी उलझता नजर आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को भीड़ से बचाया और अपने साथ ले गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक नशे में धुत था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि कार से धक्का लगने के बाद भीड़ उग्र हुई। युवक नशे में नहीं था। मामले की जांच कराई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!