fbpx
ख़बरेंचंदौली

डीडीयू जंक्शन पर प्रदर्शनी में दिखी देश के विभाजन की विभीषिका, महिला यात्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

चंदौली। देश की आजादी की 75वीं वर्षगाठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही। देश के बंटवारे की विभीषिका से आने वाली पीढ़ियों को परिचित कराने के लिए 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पीडीडीयू जंक्शन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डीआरएम राजेश कुमार पांडेय की मौजूदगी में महिला यात्री ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

 

प्रदर्शनी में विभाजन के समय के हालात को तस्वीरों के जरिए उकेरा गया। इसमें कई तस्वीरें काफी मर्माहत करने वाली रहीं। डीआरएम ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि देश के विभाजन के दौरान के हालात से जन-जन को परिचित कराया जाए। यह आवश्यक है कि हमारी आने वाली पीढ़ी विभाजन की विभीषिका से अवगत हो सके। कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल का वक्त गुजर गया। अब स्मृति शेष है। इसके बारे में जानना जरूरी है। मंडल रेल प्रबंधक समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!