fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं, जंजीर लेकर कस्बा में निकल पडे़ चकिया एसडीएम

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया अंतर्गत चंद्रावती नाले की जमीन पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारी अपने दिन गिनने शुरू कर दें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने जमीन की पैमाइश शुरू करा दी है। शुक्रवार को खुद राजस्व टीम के साथ जंजीर से मापी करवाई। इस दौरान कब्जेदारों के हलक सूखते नजर आए।
चंद्रावती नाले पर अवैध अतिक्रमण की समस्या वैसे तो वर्षों पुरानी है। लेकिन चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के चार्ज लेने के बाद ही समाधान की उम्मीद जगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने भू-माफियाओं को चेतावनी दे दी थी। वायदे के पक्के निकले एसडीएम ने नाले की जमीन की पैमाइश शुरू करा दी है। राजस्व और सिंचाई विभाग की टीम ने आदर्श नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले चंद्रावती नाले की पैमाइश की। राजस्व टीम के निरीक्षक राकेश लाल ने बताया कि नाले की जमीन का चिन्हांकन कराया जा रहा है। तीन दिन के अंदर रिपोर्ट एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करनी है। इसके बाद प्रशासन के सहयोग से दल बल गठित करके भूमि को कब्जाधारियों से मुक्त कराया जाएगा। बताया कि पुरानी चकिया तिलोरी, रोडवेज बस स्टैंड, ब्लॉक, शमशेर ब्रिज के पास आदि भूमि को चिन्हित किया जा रहा है। लेखपाल राम अशीष प्रजापति, हरमेश, प्रदीप सिंह, दीपक गोड़, चंद्रप्रभा डिवीजन, बंधी डिवीजन, के कर्मचारी कार्य में लगे रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!