fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

तो ये है चंदौली में अपराधियों के सक्रिय होने की असल वजह, एसपी ने खुद पकड़ा

चंदौली। तो ये है जिले में अपराधियों के सक्रिय होने की असल वजह। पुलिसकर्मी रात में गश्त करने की बजाय खर्राटे लेते हैं। विगत दिनों एसपी अमित कुमार के निरीक्षण में शहाबगंज थाने की इंस्पेक्टर वंदना सिंह सोती मिलीं तो गुरुवार की रात एसपी ने पीआरवी कर्मियों को खर्राटे लेते पकड़ा। सदर कोतवाली के पीआरवी वाहन 3126 में तैनात तीन पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। दोबारा इस तरह की लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की हिदायत दी।

एसपी गुरुवार की रात सकलडीहा कोतवाली का निरीक्षण करके वापस लौट रहे थे। सदर कोतवाली की सकलडीहा रूट पर तैनात पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल बंशराज पटेल, महिला कांस्टेबल वंदना, महिला कांस्टेबल सुनीता सरोज भोर में खर्राटे ले रहे थे। एसपी ने अपना वाहन रुकवा कर कर्मियों को गहरी नींद से जगवाया। पुलिसकर्मियों की आंख खुली तो सामने कप्तान को देख सभी सकपका गए। एसपी ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा रात में निगरानी के लिए पीआरवी कर्मियों को तैनात किया गया है। ड्यूटी के दौरान सोना घोर लापरवाही है। इस पर वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। दो टूे कहा कि दोबारा इस तरह की लापरवाही सामने आई तो विभागीय कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!