fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

पत्रकार को धमकाना पड़ा भारी, चकिया कोतवाली में आईपीएफ नेता के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। खबर से तिलमिलाए आईपीएफ नेता ने एक ही झटके में मर्यादाएं लांघ डालीं। पत्रकार को न सिर्फ गाली दी बल्कि मारने-पीटने ही धमकी भी दी। बहरहाल नेता जी की यही दबंगई अब उनको भारी पड़ने वाली है। पीड़ित पत्रकार कार्तिकेय ने चकिया कोतवाली में आरोपित नेता के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


दरअसल बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मौत का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। आरोप लग रहे हैं कि रहस्यमय मौत को पुलिस कुछ रसूखदार लोगों के पक्ष दबाने का प्रयास कर रही है। आईपीएफ नेता भी स्वयंभू जांच अधिकारी बनकर वहां गए और परिवार से बातचीत के आधार पर अपनी तरफ से फैसला सुना दिया। पत्रकार ने इसी मामले को लेकर खबर प्रकाशित की जो नेता जी को नागवार गुजरी। उन्होंने पत्रकार को फोन किया और मर्यादाएं तोड़ते चले गए। न सिर्फ गाली दी बल्कि मारने की भी धमकी दे डाली। भयाक्रांत पत्रकार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। आडियो वायरल हुआ, संज्ञान में लेते हुए पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने आरोपित नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार की रात चकिया के पत्रकार एकजुट होकर कोतवाली पहुंचे और पत्रकार कार्तिकेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। कोतवाली प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि आईपीएफ नेता अजय राय के खिलाफ धारा 504 और 506 तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!