fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया बार एसोसिएशन चुनाव में महज दो वोट के अंतर से जीते अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष

REPORTER: मुरली श्याम

चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के चुनाव में 216 अधिवक्ताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया सुबह 11ः00 बजे से शुरू हुई और अपराह्न 3ः30 बजे संपन्न हुई। शाम चार बजे से मतो की गिनती शुरू हुई और कुछ ही देर में परिणाम भी सामने आ गए।
चुनाव परिणाम के बाबत चुनाव अधिकारी सरदार जंग बहादुर सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजेश नारायण तिवारी ने 109 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवपूजन सिंह पटेल को 2 वोटों से पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामविलास पाल ने 106 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्धी प्रवीण कुमार सिंह को 2 मतों से पराजित कर दिया। प्रवीण सिंह को 104 मत पाकर संतोष करना पड़ा। वही महामंत्री पद पर संतोष कुमार चौरसिया ने 112 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लाल प्रताप सिंह को 11 मतों से पराजित कर दिया। लाल प्रताप सिंह को कुल 101 मत मिले। अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया। चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चकिया कोतवाली तथा इंलिया थाने की फोर्स तैनात रही।

Back to top button
error: Content is protected !!