fbpx
Uncategorizedचंदौली

एमएलसी चुनाव कराने बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान

चंदौली। एमएलसी (स्थानीय प्राधिकारी वाराणसी) चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से बूथों के लिए रवाना हुईं। नौ अप्रैल को मतदान होगा। सुबह आठ से शाम चार बजे तक बूथों पर वोट पड़ेंगे। मतदान के बाद मतपेटिकाओं को सील कर मजिस्ट्रेट की देखरेख में वाराणसी स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचाया जाएगा। मतदान के लिए ब्लाक स्तर पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के नौ ब्लाकों में नौ केंद्र बनाए गए हैं। अधिकारियों की देखरेख में पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया।

एमएलसी चुनाव के लिए जिले में कुल 1720 मतदाता हैं। चहनियां ब्लाक में 197, धानापुर 195, सकलडीहा 234, नियामताबाद 256, बरहनी में 181, सदर में 239, शहाबगंज में 147, चकिया में 181 और नौगढ़ में 83 मतदाता हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी समेत चार सदस्य शामिल हैं। चुनाव की निगरानी के लिए जिले में दो सुपर जोनल, पांच जोनल और नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम व सीडीओ को सुपर जोनल, एसडीएम को जोनल व सभी बीडीओ को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहेंगे। चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। दोनों एएसपी व समस्त सीओ को मजिस्ट्रेट के सहयोग का निर्देश दिया गया है।

 

वरीयता के आधार पर कर सकेंगे मतदान
मतदाता एमएलसी प्रत्याशियों को वरीयता के आधार पर मतदान कर सकेंगे। उन्हें मतपत्र दिया जाएगा। इस पर संबंधित उम्मीदवार के नाम के आगे एक, दो अथवा तीन लिखकर मतदान कर सकेंगे। प्रथम वरीयता के लिए एक, द्वितीय के लिए दो व तृतीय वरीयता के लिए तीन अंक लिखकर दर्शाना होगा। तीनों वरीयता के मतों की गिनती की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!