fbpx
Uncategorized

चहनियां के महुअर में जला 17 बीघा गेहूं, सब कुछ जलने पर पहुंचा दमकल, ग्रामीण नाराज

चंदौली। बलुआ थाना के महुअर कला गांव में शुक्रवार की दोपहर सिवान में आग लग गई। इससे 17 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं पानी डालकर आग बुझाई। सब कुछ जलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली।

 

महुअर गांव के सिवान में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण भागकर सिवान में पहुंचे। तब तक हवा के साथ आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। लोगों ने तत्काल फोनकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग बुझाई। हालांकि तब तक यशवंत सिंह व बलवंत सिंह का 0.412 हेक्टेयर, शांति, यशवंत, बलवंत का 0.340, शांति का 0.352, काशी का 0.522, हरिशंकर, जयशंकर, कुबेरनाथ, चंद्रभूषण, बृजभूषण, का 1.647, कन्हैया विश्वकर्मा का 0.146, वंशी का 0.486 व लालमनी का 0.250 हेक्टेयर गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। कुल 17 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम तब पहुंची, जब ग्रामीण आग बुझा चुके थे। फायर ब्रिगेड की लेटलतीफी से ग्रामीणों में नाराजगी दिखी। लोगों ने तहसील प्रशासन से सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा देने की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!