fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सोशल मीडिया पर फैली इस अफवाह पर पुलिस ने जारी की चेतावनी, जरूर जानें

चंदौली। सोशल मीडिया पर सच्चाई से कहीं तेज अफवाहें भी फैल रही हैं। गुरुवार को ऐसी की एक अफवाह पर चंदौली पुलिस को खंडन के साथ चेतावनी जारी करनी पड़ी। दरअसल पुलिस के नाम से एक भ्रामक पोस्ट शेयर किया जाने लगा, जिसमें दावा किया गया कि पुलिस शुक्रवार से सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिन का अभियान चलाएगी। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और जुर्माने के साथ 10 घंटे के अस्थाई कारावास से बचें। पुलिस ने खंडन जारी करते हुए इस संदेश को पूरी तरह से भ्रामक बताया है। यह चेतावनी भी जारी की है कि ऐसी अफवाह और खबरों को न फैलाएं। उत्तर प्रदेश पुलिस इसका पूर्णतया खंडन करती है। जो भी इस तरह की अफवाह फैलाएगा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने खंडन जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का 30 दिवसीय अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

 

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!