fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पंचायत चुनाव को लेकर चंदौली डीएम ने अधिकारियों की कसी नकेल, दिए निर्देश

चंदौली। जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। ऐसे में बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप बूथों पर सुविधाएं मुहैया करानी होंगी। गुरुवार को जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान डीएम संजीव सिंह ने शिक्षा, पंचायती राज व बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्कूलों का भ्रमण कर मिशन कायाकल्प के तहत कमियों को दूर कराने की हिदायत दी। दो टूक कहा कि चुनाव में कमियां मिलीं, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने जनपद व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स टीम को स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा स्कूलों में शौचालय, प्रकाश, बिजली, रैंप आदि की व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। शिक्षा व पंचायती राज विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर स्कूलों में काम कराएं। बिजली विभाग को पत्र भेजकर जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं कराया गया है, उसे पूरा कराया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप भी बनाए जाएं। सभी कार्य आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जाएंगे। कहा, एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का भी स्कूलों में पठन-पाठन शुरू होगा। ऐसे में चुनौतियां बढ़ जाएंगी। स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन कराया जाना चाहिए। स्कूलों में सफाई व्यवस्था समुचित रहे। बच्चों को गर्म और पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाए। प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य व सफाई के लिए जागरूक करें। आउट आफ स्कूल बच्चों की पहचान कर विद्यालयों में दाखिला कराया जाए। दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष शिक्षण पद्धति अपनाई जाए। बीएसए आपरेशन कायाकल्प में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों, विभागीय अधिकारियों को चिह्नित कर चेतावनी जारी करें। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!