fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली के इस पेट्रोप पंप पर जांच में निकला मात्रा से अधिक तेल, अधिकारी हैरान

चंदौली। पेट्रोल पंपों पर घटतौली यानी कम तेल देने के मामले तो बहुत सुने होंगे लेकिन किसी पंप पर निर्धारित मात्रा से अधिक तेल दिया जा रहा हो तो चाौंकना लाजिमी है। लेकिन देखा जाय तो यह भी अपराध की श्रेणी में ही आता है। मतलब साफ है यदि अधिकारियों की जांच के दौरान तेल की मात्रा बढ़ सकती है तो घट भी सकती है। मामला सकलडीहा तहसील क्षेत्र के प्रतिमा पेट्रोल पंप का है। सोमवार को बाट माप, पूर्ति विभाग की टीम जांच करने पहुंची और पांच लीटर के गैलन में मापी कराई गई तो मशीन सेट करने के बाद 30 से 40 एमएल अधिक तेल निकला। यह देख अधिकारी भी हैरान रह गए। जांच टीम ने रिपोर्ट एसडीएम को भेजने और पंप की दोबारा कायदे से जांच कराने की बात कही है।
पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने बताया कि प्रतिमा पेट्रोलियम पर एक मशीन में पांच लीटर पेट्रोल की रीडिंग कर गैलन में तेल भरा गया तो 30 से 40 एमएल तेल अधिक निकला। आशंका है कि मशीन से किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है। यदि मशीन अधिक तेल दे रही है तो कम भी दे सकती है। जांच के दौरान ही ऐसा हुआ है या पहले से हो रहा है इसकी भी जांच कराई जाएगी। संबंधित पेट्रोलियम कंपनी को भी इससे अवगत करा दिया गया है। साथ ही जिस यूनिट में गड़बड़ी थी उसे बंद करा दिया गया है। इस मामले से एसडीएम को अवगत कराया जाएगा। घटना से पंप संचालक जांच के घेरे में आ गया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!