fbpx
Uncategorizedचंदौली

चंदौली कचहरी में अब मास्क अनिवार्य, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व वादकारी सब मास्क में, जिला जज ने दिया आदेश

चंदौली। देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए न्याय विभाग अलर्ट हो गया है। जिला जज ने कचहरी आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। उनके आदेशानुसार न्यायालय आने वाले सभी न्यायिक अधिकारियों, वादकारियों व अधिवक्ताओं के लिए मास्क लगाकर ही रहना होगा। उन्होंने इसका कड़ाई के साथ पालन कराने का आदेश दिया है।

 

दरअसल, मुकदमों के सिलसिले में कचहरी में रोजाना दर्जनों लोगों का आवागमन लगा रहता है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसको देखते हुए जिला जज ने कचहरी आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। उनके आदेशानुसार कचहरी आने वाले सभी डिविजन के जज कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन करेंगे। इसके अलावा सभी अधिवक्ताओं व वादकारियों को भी मास्क लगाना होगा। उन्होंने आदेश की एक कापी सिविल बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भेजी है। दरअसल, कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान न्यायालय में संक्रमण फैला था। कई न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता इसकी चपेट में आ गए थे। ऐसे में इस बार एहतियात बरती जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!