fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

फौजी पति ही निकला पत्नी का कातिल, हत्या की वजह दिलचस्प

 

मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव में बीते गुरुवार की रात 26 वर्षीय महिला सितारा देवी की धारदार हथियार से की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार फौजी पति ने ही चाकू से गला रेतकर पत्नी को मौत से घाट उतार दिया था। आरोपित ने बताया कि पत्नी गैर महिला के साथ नाजायज संबंधों का शक करती थी और बात-बात पर झगड़ती रहती थी। आजिज आकर पत्नी सितारा देवी की हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि धवकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी निवासी सितारा देवी अपने मायके सारीपुर थाना कोतवाली शहर में रहती थी, जिनके पति कमलेश सोनकर गोरखा रेजीमेंट वाराणसी में हवलदार क्लर्क के पद पर नियुक्त हैं। कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने ससुराल आए थे। उनकी पत्नी सितारा देवी की 29 जनवरी की रात में हत्या कर दी गई। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई। साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पति कमलेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। अभियुक्त ने अपनी पत्नी की हत्या की बात को स्वीकार किया और पत्नी के साथ मनमुटाव की वजह से हत्या करने की बात कही। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, तौसिक खां, राजू यादव, वन्दना यादव शामिल रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!