fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में एक मंच पर नजर आए योगी सरकार के दो मंत्री, जिले को दी सौगात

 

चंदौली। योगी सरकार के दो मंत्री कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह और राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शनिवार को जिले में थे। चकिया ब्लाक के भुड़कुड़ा गांव में आयोजित जनचाौपाल को संबोधित किया। ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह ने मनरेगा योजना अन्तर्गत 10.88 करोड़ लागत के पंचायत भवन, तालाब, आंगनबाड़ी केन्द्र, नाली, इन्टरलाकिंग समेत 135 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 लाभार्थियों व मुख्यमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया। ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों को, सीसीएल का दो करोड़ रुपये का डेमो चेक, आरएफ व सीएफएल का 3.8 लाख का डेमो चेक दिया।

ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है कि देश व प्रदेश को कोरोना जैसी वैश्विक माहामारी से निपटने में मदद मिली। कोरोना काल में सभी विभागों की ओर से सराहनीय कार्य किए गए। बोले, अतिपिछड़े जिले में विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। सरकार महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। महिलाओं के स्वावलंबन एवं उनके अधिकारों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इससे महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। वे आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं। आवास योजना के तहत 2022 तक सभी पात्र व्यक्तियों को पक्की छत उपलब्ध करा दी जाएगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, चकिया विधायक शारदा प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम एमपी चाौबे, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह आदि अफसर मौजूद थे।

स्टाल लगाकर योजनाओं की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास पुष्टाहार, ओडीओपी, उद्यान एवं प्रसंस्करण, मत्स्य विभाग, मिशन शक्ति, विद्युत, वन विभाग, समाज कल्याण की विभिन्न योजनाएं, ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, चन्दौली काला चावल समिति की ओर से स्टाल लगाए गए थे। इसके जरिए योजनाओं की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!