
चंदौली। शहीदों की याद में रविवार को चंदौली जिले में भी हजारों सिर श्रद्धा से झुक गए। लोगों ने पुलवामा हमले के शहीदों को शिद्दत से याद किया। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जन-जन देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
पीडीडीयू नगर के काली महाल चाौराहा स्थित राजीव गांधी पार्क के पास स्थानीय नागरिकों ने 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया। लोगों ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपनी जोन न्योछावर करने वाले शहीदों पर देश को गर्व है। पड़ाव पर शहीद अवधेश के सम्मान में रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अनिल गुप्ता गुड्डू, राजीव गांगुली, रिंकू यादव, विरेंद्र यादव, रवि कुमार आदि शामिल रहे।
आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में पड़ाव स्थित दीनदयाल स्मारक स्थल पर पुलवामा में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलवामा स्मृति दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा 2019 में घटित पुलवामा की घटना में जिन 40 वीर जवानों ने अपनी जान गंवा दी उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। इस अवसर पर श्री बुद्धू लाल विश्वकर्मा श्रीकांत विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा एडवोकेट रामलोचन विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने शहीदों के सम्मान में विद्यालय से कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अन्नू सिंह, लखेंद्र मौर्य, शाहिद, करन, छोटू, विकास, मंटू, गौरव आदि रहे। सकलडीहा क्षेत्र के नई बाजार में युवाओं ने युवा नेता शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।