fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पैसे के दम पर खेला गया वोटर लिस्ट से नाम काटने, बढ़ाने का खेल, सुनिए वायरल आडियो

 

चंदौली। मतदाता सूची तैयार करने में लगे कर्मचारियों की मिली भगत से मतदाता सूची में अपात्र लोगों के नाम शामिल करने और पात्र लोगों का नाम हटाने की शिकायतें तो खूब आईं लेकिन चंदौली में पैसे के दम पर यह खेल किस तरह खेला गया इसकी पोल वायरल आडियो ने खोल दी। तकरीबन प्रत्येक विकास खंडों में कुछ कर्मचारियों ने गैंग बनाकर ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों या पूर्व जनप्रतिनिधियों से पैसे लेकर इस काम को अंजाम दिया। लेकिन वायरल आडियो सदर ब्लाक के एक सफाई कर्मचारी का बताया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे जसुरी गांव के पूर्व प्रधान और गैंग के सरगना के बीच बातचीत वाले आडियो ने कई गहरे राज खोले हैं। बातचीत से साफ पता चलता है कि कई अधिकारी भी इस खेल में संलिप्त हैं। बहरहाल एसडीएम सदर विजय नारायण सिंह ने आडियो की जांच कराकर संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मुकदमा पंजीकृत कराने की बात कही है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!