fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

विधायक ने किया गंगा कटान परियोजना का शिलान्यास बताया कब होगा मेडिकल कालेज का शिलान्यास

चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के गुरैनी पम्प कैनाल पर रविवार को गंगा कटान परियोजना शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही यह भी कहा कि आगामी मार्च माह में चंदौली मेडिकल कालेज का भी शिलान्यास हो जाएगा।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पार्टी किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। गुरैनी पम्प कैनाल को गंगा कटान से मुक्ति दिलाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया। बावजूद पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों की मांगों को अनदेखा किया। अब गंगा कटान परियोजना से जल्द ही किसानों की समस्या समाप्त हो जाएगी। कहा कि सरकार द्वारा मार्च माह में सैयदराजा विधानसभा में मेडिकल कालेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। गुरैनी के साथ नगवा व विरासराय पम्प कैनाल को गंगा कटान से मुक्ति दिलाने का काम किया जाएगा। इस वर्ष जिगिना घाट पर पीपा का पुल भी बनवाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह खलनायक, बंधी डिवीजन अधिशासी अभियंता पवन कुमार, सहायक अभियंता माजिद अली, सुजीत जायसवाल, राजेश तिवारी, आशुतोष सिंह आशु, बृजेश सिंह, हरबंश उपाध्याय, दीनानाथ श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह मुन्ना, अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता नन्दलाल सिंह और संचालन रामजी तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Back to top button