fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली जिले के इस गांव में अबकी नहीं मनाई जाएगी होली, वजह बेहद खास

 

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के पूरा चेता दुबे गांव के लोग इस वर्ष होली नहीं मनाएंगे। गांव निवासी सेना के जवान कुलदीप मौर्य की शहादत के आहत गांव के लोगों ने यह निर्णय लिया है। जवान कुलदीप का सात माह पहले निधन हो गया था। ग्रामीण उस दुख से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
लोग होली के उमंग में सराबोर हैं। लेकिन जिले के धानापुर ब्लाक का गांव पूरा चेता दुबे गांव निवासी सेना के जवान कुलदीप मौर्य की शहादत ग्रामीणों के जेहन में ताजा है। यही वजह है कि इस बार गांव में न तो रंग खेला जाएगा और ना ही फगुआ के गीत गूंजेंगे। गांव के लोगों का कहना है कि कुलदीप हर साल होली पर छुट्टी लेकर गांव आ जाते थे। होली में भाग लेते और रंग गुलाल में सराबोर होते थे। लेकिन उनके शहीद हो जाने के चलते इस बार ऐसा नहीं होगा। शहीद के सम्मान में एकजुट गांव के लोगों ने इस बार सादगी से पर्व मनाने का फैसला किया है। गांव के युवा और बुजुर्ग सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया है। गांव के लोगों का मामना है कि मन में उल्लास नहीं है तो होली का आनंद भी नहीं आएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!