fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

ट्रक में अदरक के बीच रखा था गांजा, वाराणसी एसटीएफ व पुलिस ने पकड़ा

 

चंदौली। ट्रक में अदरक के बीच गांजा छिपाकर ले जा रहे तस्करों को वाराणसी एसटीएफ व सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप हाईवे से पकड़ा। वाहन से 6.04 क्विंटल गांजा बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है।

सदर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि वाराणसी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तस्कर आंध्र प्रदेश से गांजा की खेप लेकर उड़ीसा व बिहार के रास्ते वाराणसी जाने की फिराक में हैं। जिले के आसपास लोकेशन मिलने के बाद वाराणसी एसटीएम की टीम के साथ कोतवाली पुलिस ने नवीन मंडी के समीप घेरेबंदी कर ट्रकों की चेकिंग शुरू करा दी। थोड़ी देर में एक ट्रक पहुंचा। सटीक सूचना के आधार पर वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो अदरक के बीच 19 बोरियों में रखा गांजा बरामद किया गया। इस पर चालक व ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की पहचान बिहार प्रांत के बक्सर टाउन के सिंडीकेट गेट के सोनी पट्टी निवासी लालबाबू यादव व रमाकांत यादव के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया कि बरामद ट्रक बिहार के बक्सर जिले के मझरियां निवासी रन्नू सिंह का है। इससे गांजा तस्करी का काम किया जाता है। अमित सिंह व रन्नू सिंह के कहने पर आंध्र प्रदेश के सलूर घाटी गांजा लेने गए गए थे। उड़ीसा व बिहार के रास्ते होते हुए गांजा की खेप वाराणसी पहुंचानी थी। यहां पहुंचते पर अमित व रन्नू बताते कि माल कहां देना है। अदरक की बिल्टी इसलिए बनवा ली थी ताकि पुलिस रोके तो शक न होने पाए। वाराणसी एसटीएफ बरामद गांजा, ट्रक व तस्करों को अपने साथ ले गई। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!