fbpx
वाराणसी

वाराणसी : इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

वाराणसी। जैतपुरा में औसानगंज के रानी फाटक के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

रानी फाटक के पास विनय तिवारी और राजन तिवारी की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है। अपने दो मंजिला घर के निचले तल पर सामान रखने के लिए गोदाम भी बनवाया है। देर रात गोदाम से धुआं निकलता देख लोग दौड़कर आए। देखा तो गोदाम में आग लग गई थी, और सामान धू-धूकर जल रहा था। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया।

गोदाम में मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। अगलगी की घटना में कुल नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है।

खबर अपडेट की जा रही है..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!