fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

लो-वोल्टेज बिजली, नहरें बेपानी, लिफ्ट कैनाल ठप, आखिर किसान कैसे करें धान की रोपाई, किसान दिवस में अन्नदाताओं ने उठाई समस्याएं

चंदौली। धान की रोपाई के पीक सीजन में मौसम दगाबाज बना हुआ है। ऐसे में सिंचाई संसाधनों की कमी और खल रही है। लो-वोल्टेज के चलते पानी की मोटरें व पंप कैनाल ठप पड़े हैं। वहीं नहरें भी बेपानी हैं। इससे धान की रोपाई में किसानों को तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में अन्नदाताओं ने अपनी समस्याएं गिनाईं। साथ ही इनके त्वरित निस्तारण की मांग की।

डीएम ने कहा कि धान की रोपाई के समय किसानों को सिंचाई की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी जरूरी कदम उठाएं। रोस्टर बनाकर नहरों का संचालन किया जाए। बिजली के लो-वोल्टेज की समस्या जहां भी हो उसे तत्काल दूर किया जाए। खराब ट्रांसफार्मरों को अविलंब बदलवाएं। जरूरत के मुताबिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए। खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत कराकर हर हाल में चालू कराएं। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सहकारी समिति में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। जिन-जिन समितियों में खाद की उपलब्धता है, उसका प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि किसान समय से पहुंचकर खाद खरीद लें। कहा कि खाद की बिक्री में पारदर्शिता बरती जाए।

बेलदार करते रहें भ्रमण
डीएम ने नहरों में हेड से टेल तक पानी चलाने के निर्देश दिए। कहा कि बेलदार नहरों पर चक्रमण करते रहें। नहर में अवरोध उत्पन्न करने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसानों की ओर से शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

Back to top button
error: Content is protected !!