
चंदौली। भूपौली धानापुर रजवाहा में एवती रामरूपदासपुर गांव के पास मंगलवार को नहर के तटबंध के टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। इस घटना से नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तटबंध की मरम्मत कर फसल का मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे एवती जमानिया मार्ग पर धरना देंगे।
किसान संगठनों ने कई बार जिलाधिकारी से तटबंध को मजबूत करने की मांग की थी, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके परिणामस्वरूप, किसानों को न सिर्फ फसल के नुकसान का सामना करना पड़ा, बल्कि उनकी परेशानियां भी बढ़ गईं। भाकियू मंडल अध्यक्ष संजय पांडे ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
प्रदर्शन में सारनाथ चौरसिया, संतोष कनौजिया, कमिश्नर लल्लन राम, श्री राम, ओम प्रकाश सिंह, रामानंद सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।