
चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों का आक्रोश चरम पर है। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में आज गुरुद्वारा से एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली परमार कटरा होते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक पहुंची, जहां नगरवासियों ने सिक्स लेन के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद आर्य समाज मंदिर के पास धरना दिया गया।
इस प्रदर्शन के चौथे दिन, एसडीएम मुगलसराय ने धरना स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया और एक अलग पत्र भी स्वीकार किया। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय नगर एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है, जहां जाम की समस्या अत्यधिक गंभीर है। एंबुलेंस, छात्रों, व्यापारियों और आम नागरिकों को इस जाम के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पड़ाव से सिक्स लेन सड़क निर्माण शुरू हुआ, लेकिन गुरुद्वारा के पास पहुंचते ही इसे फोर लेन में बदल दिया गया। नगरवासियों ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग दोहराई।
संतोष कुमार पाठक ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन और अतिक्रमणकारियों की मिलीभगत के कारण सिक्स लेन सड़क का निर्माण बाधित हुआ है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के पास जीटी रोड के दोनों ओर पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, जिससे सिक्स लेन सड़क बनाना पूरी तरह संभव है। सोशल एक्टिविस्ट सतनाम सिंह ने कहा कि 50 वर्षों बाद नगर में सड़क निर्माण हो रहा है, ऐसे में बाधाएं डालना जनहित के खिलाफ है। अन्य नागरिकों ने भी सिक्स लेन सड़क की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि नगरवासियों को जाम से निजात मिल सके।