fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में सिक्स लेन की मांग को लेकर जुलूस निकालने वाले 200 पर मुकदमा, सड़क जाम करने और पुलिस से झड़प का आरोप

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन की मांग को लेकर जुलूस निकालकर सड़क जाम करने वाले 200 लोगों पर मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक हेमंत कुमार यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आंदोलनकारियों पर बिना अनुमति जुलूस निकालकर सड़क जाम करने और पुलिस से झड़प करने के आरोप हैं।

 

पड़ाव से लेकर गोधना मोड़ तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि पीडीडीयू नगर में सड़क फोरलेन बनाई जा रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगरवासियों में खासा आक्रोश है। मंगलवार को लगभग 200 की संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला। पुलिस का आरोप है कि बिना अनुमति सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला और सड़क को लगभग 45 मिनट तक जाम किए रखा।

 

पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भी झड़प की। आंदोलन की वजह से जीटी रोड पर यातायात बाधित रहा। ऐसे में पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button