fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

भाजपा सांसद और विधायक के आश्वासन पर भरोसा नहीं, धानापुर विकास मंच ने दिया धरना

चंदौली। धानापुर को तहसील बनाने और चोचकपुर गंगा नदी पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर धानापुर विकास मंच के सदस्यों ने रविवार को धरना दे दिया। दो टूक कहा कि जिले के भाजपा सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने एक वर्ष पूर्व ही धानापुर में तहसील बनाने के लिए सीएम को पत्र लिखा था। जबकि पिछले दिनों विधायक सुशील सिंह ने भी धानापुर में तहसील और चोचकपुर गंगा नदी पर पक्का पुल के शिलान्यास का भरोसा दिलाया था। लेकिन दोनों ही जनप्रतिनिधियों की ओर से ठोस पहल नहीं की गई।
संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि धानापुर का विकास नहीं हुआ तो जनआंदोलन किया जाएगा। धानापुर को तहसील बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा। सांसद और विधायक चाहे जो करें धानापुर विकास मंच क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करता रहेगा। इस अवसर पर राधेश्याम सिंह, हरवंश सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रमाशंकर सिंह, रामकेवल, नवनीत, मोहित रस्तोगी, आशुतोष मिश्रा आदि रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!