fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले में पहली बार होगी सीबीएसई स्तर की नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता, जेएस पब्लिक स्कूल करेगा मेजबानी

चंदौली। बबुरी पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल जिले में पहली बार होने जा रही सीबीएसई नेशनल स्तर की बॉलीबॉल  प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इसके पहले विद्यालय में दूसरी बार 13 से 17 अक्टूबर तक  क्लस्टर खोखो प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश के 24 जनपद इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, बलिया, बस्ती, वाराणसी, चन्दौली फैजाबाद, गोरखपुर, गाजीपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, सुलतानपुर, मऊ आजममगढ, जौनपुर, भदोही, पडरौना, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सोनभद्र, साहूजी महाराज नगर एवं संतकबीर नगर के कुल लगभग 200 विद्यालयों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। वहीं 16 से 19 नवम्बर तक चलने वाली नेशनल बालक वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से तथा आठ विदेशी टीमें भाग लेंगी। यह जानकारी विद्यालय के निदेशक रजनीश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

 

उन्होंने बताया कि जेएस पब्लिक स्कूल 2012-13 से प्रारम्भ होकर 2019 में पूर्ण रूप से सीबीएसई की ओर से इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त किया। अपने इस छोटे कार्यकाल में ही जनपद के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में सुशोभित हुआ। लगातार दूसरी बार इस विद्यालय को खेल प्रतियोगिताओं को कराने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। विद्यालय पठन-पाठन, अनुशासन व खेलकूद में महारथ हासिल कर सीबीएसई में अपनी छवि बनाने में सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, जो दूसरी बार हमें क्लस्टर-5 व नेशनल प्रतियोगिता कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता में आने वाले सभी मेहमान प्रतिभागियों के खाने-पीने व ठहरने की उत्त्तम व्यवस्था की जाएगी। कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग ( 1917-1919) के परिणाम स्वरूप देश के विभिन्न भागों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बनने लगे थे। भारत की स्कूली शिक्षा का प्रमुख बोर्ड 1952 में सीबीएसई को बनाया गया। इसके अन्तर्गत अनेको निजी विद्यालय इससे जुड़े हुए हैं। इसके प्रमुख उद्देश्य शिक्षा संस्थानों को अधिक प्रभावशाली ढंग से लाभ पहुँचाना, उन विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी होना है असतो मा सद्गमय के ध्येय को लेकर चलने वाली ये संस्थाएं भारत वर्ष में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हैं। देश-विदेश में चलने वाली संस्थाएं जो सी बी एस ई द्वारा संचालित है, उनमें लगभग 29 हजार से अधिक विद्यालय जिनमें लगभग 1049145 अध्यापक अपने अथक परिश्रम व शैक्षणिक गुणवत्ताओं द्वारा लगभग 2.5 करोड़ विद्यार्थियों के भविष्य को सवारने व निखारने में लगे हैं। सीबीएसई बोर्ड अपने सम्बन्धित विद्यालयों के निर्माण में उत्थान में एवं उनकी प्रगति व स्तर में एकरूपता लाने का कार्य करती है। साथ ही उनके लिए नीति-नियमों का निर्माण करने का भी कार्य करती है। इस कड़ी में छात्रों के शारीरिक संबर्धन के लिए सीबीएसई की ओर से 24 खेलों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसे तीन स्तरों पर खेला जाता है क्लस्टर, जोन तथा नेशनल। क्लस्टर-5 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 24 जनपद आते हैं। सीबीएसई ने क्लस्टर-5 बालक व बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता तथा नेशनल बालक वालीबाल प्रतियोगिता की जिम्मेदारी चंदौली जिले के जेएस पब्लिक स्कूल को सौंपी है।

Back to top button
error: Content is protected !!