चमोली में टूटा बांध, पानी ने मचाई भारी तबाही, चंदौली के 44 गांवों में हाई अलर्ट

चंदौली। उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में हिमखंड के बड़े हिस्से के टूटने के चलते ऋषिगंगा नदी का पानी तबाही मचा रहा है। अब तक दो सौ से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना है जबकि एक दर्जन शव बरामद किए जा चुके हैं। इस सूचना पर यूपी में गंगा नदी के किनारे बसे शहरों और गांवों में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। गंगा के तटवर्ती जिलों कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और चंदौली के जिलाधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। आशंका जताई जा रही है कि इसका असर गंगा नदी के जलस्तर पर भी पड़ सकता है। लिहाजा निर्देश दिए गए हैं कि गंगा के किनासे बसे शहरों और गांवों में लोगों को सावधान कर दें ताकि अचानक पानी आने से कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए।
चंदौली जिले में 44 गांवों में अलर्ट
चंदौली में मुगलसराय और सकलडीहा तहसील के 44 गांव गंगा नदी के किनारे बसे हैं। इस गांवों के लोगों को अलर्ट करने और नदी के जलस्तर पर नजर रखने की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग, सिंचाई और राजस्व विभाग को सौंपी गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड की घटना को देखते हुए शासन स्तर से हाई अलर्ट जारी होने के बाद जिले में गंगा किनारे से 44 गांवों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिला प्रशासन किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।