fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः महिला बीडीसी ने ब्लाक प्रमुख पर लगाए आरोप, प्रमुख ने दी सफाई, शक्ति प्रदर्शन कर ताकत दिखाई

मुरली श्याम

चंदौली। चकिया ब्लाक के लोहरपुरवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य संजू पटेल ने ब्लाक प्रमुख पर कई आरोप मढ़े हैं। वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि बीडीसी ने जो विकास कार्य कराए हैं उनका भुगतान नहीं किया जा रहा। प्रमुख 25 प्रतिशत कमीशन लेते हैं। खुद को भाजपाई बताने वाले ब्लाक प्रमुख ने विधान सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार भी नहीं किया। संजू पटेल ने वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाल दिया था। लेकिन विवाद बढ़ने के बाद इसे हटा दिया। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने महिला बीडीसी से आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

ब्लाक प्रमुख ने शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को चेताया
चकिया ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के साथ ही राजनीतिक गलियारे में हवा उठी है कि ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को भी चुनौती दी जाएगी। ऐसे में प्रमुख शंभू नाथ यादव ने कार्यालय में 60 बीडीसी की परेड कराकर अपनी ताकत दिखाई और विरोधियों तक कड़ा संदेश भी पहुंचा दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के समर्थन में नारेबाजी की और साथ देने की बात कही।

Back to top button
error: Content is protected !!